रतलाम / श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 28 वर्ष बाद अपने शिक्षकों का सम्मान एवं विद्यार्थियों का मिलन समारोह किया आयोजित
रतलाम,27 मई(इ खबर टुडे)। श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 1997 बैच के पूर्व विद्यार्थियों द्वारा 28 वर्ष बाद दिनांक 25 मई 2025 को अपने शिक्षकों का सम्मान एवं विद्यार्थियों का मिलन समारोह विद्यालय में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गुजराती समाज के ट्रस्टी किशोर भाई खिलोसिया एवं अध्यक्ष प्राचार्य संजय दुबे उपस्थित रहे।
श्री किशोर भाई ने विद्यार्थियों को इसी प्रकार, ऊर्जा एवं उत्साह से जीवन के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी एवं श्री दुबे जी ने कार्यक्रम की सराहना करते विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि आगामी वर्ष में भी इस प्रकार का आयोजन करें। इस समारोह में विद्यार्थियों ने अपने सभी शिक्षकों का सम्मान किया एवं साथियों के साथ,अपनी पुरानी यादें ताजा की।
सभी लोगों ने दिवंगत शिक्षकों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा
आपको बता दें कि इस बैच में पढ़ने वाले छात्र अपने जीवन में व्यस्त हैं. अलग-अलग क्षेत्र के ये छात्र अपनी मेहनत से सफलता के पायदान पर हैं। कोई इंजीनियर है, कोई सेना में अफसर है, तो कोई किसी कंपनी मै अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर रहा है, तो कोई शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य उज्जवल कर रहा है। यह सारी उपलब्धियां कहीं ना कहीं इसी विद्यालय से इन्हीं गुरुजनों की सीख और शिक्षा से हासिल हुई है. इसी भावना के साथ, छात्रों ने अपने गुरुजनों का आदर सम्मान और अभिनंदन किया।
समारोह को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका शिवनाथ बघेल, पवन शर्मा ,सिद्धार्थ जैन, विकास दीक्षित, रविंद्र अग्रवाल, निशा शर्मा, ममता देवड़ा इत्यादि की रही। कार्यक्रम के अंत में आभार ज्योति पाल ने व्यक्त किया।