Movie prime

उत्‍तर पश्चिम रेलवे में ब्‍लॉक के कारण इंदौर जोधपुर एक्‍सप्रेस शॉर्ट टर्मिनेट

 
 

रतलाम ,23 दिसंबर (इ खबर टुडे ) उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर इंदौर जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी।

23 फरवरी, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर – जोधपुर एक्‍सप्रेस  राई का बाग पैलेस रेलवे स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस - जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से  रद्द  रहेगी । ट्रेनों की अद्यतन सूचना की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।