हिसार-तिरुपति स्पेशल एक्सप्रेस का अमलनेर एवं धरनगांव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
Aug 19, 2025, 18:48 IST
रतलाम, 19 अगस्त(इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 07717/07718 हिसार-तिरुपति स्पेशल ट्रेन का यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखकर अमलनेर एवं धरनगांव रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की सुविधा दी जा रही है।
गाड़ी संख्या 07717 तिरुपति – हिसार स्पेशल, तिरुपति से 20 अगस्त, 2025 से चलने वाली तथा गाड़ी संख्या 07718 हिसार – तिरुपति स्पेशल, हिसार से 24 अगस्त, 2025 से चलने वाली धरनगांव एवं अमलनेर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान, कोच कंपोजिशन, मार्ग आदि में अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।