Movie prime
 रतलाम / संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात, चेकिंग में और कड़ाई
 पुलिस अधीक्षक ने स्वयं किया गश्त का निरीक्षण कर दिए कड़े दिशा - निर्देश (देखिये वीडियो)
 
 

रतलाम,23 नवम्बर(इ खबर टुडे)। जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में विशेष रात्रि एवं प्रभात सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत जिले के सभी अनुभागों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

शाम से ही संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट्स स्थापित कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है। साथ ही सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक विशेष प्रभात गश्ती पार्टियाँ भी सक्रिय की गई हैं।

शहर सुरक्षा की त्रिस्तरीय निगरानी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम शहर राकेश खाखा के मार्गदर्शन में प्रत्येक रात्रि में डीएसपी स्तर के अधिकारी रात्रिकालीन गश्त प्रभारी के रूप में शहर में भ्रमण करेंगे। संबंधित थाने के उपलब्ध बल के अतिरिक्त  02 निरीक्षक स्तर के अधिकारी शहर की सुरक्षा में गश्त अधिकारी के रूप में भ्रमण पर रहेंगे। प्रत्येक थाना क्षेत्र में संबंधित थाने से उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारी बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त करेंगे। प्रत्येक रात्रि एक निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी विशेष रूप से प्रशासनिक भवनों एवं महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा देखेंगे। पुलिस लाइन से एक निरीक्षक स्तर के अधिकारी बल के साथ अतिरिक्त रूप से हाईवे गश्त पर तैनात रहेंगे।

शाम से मध्य रात्रि तक विशेष चेकिंग–  अनावश्यक रूप से घूमने वाले असामाजिक तत्वों, अवैध हथियार रखने वालों, तेज रफ्तार व तीन सवारी वाहनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त बल लगाया गया है।

मुख्य चेकिंग पॉइंट्स
रतलाम शहर के मुख्य चेकिंग पॉइंट्स सालाखेड़ी फांटा, करमदी फांटा, मेडिकल तिराहा, वरोठ माता मंदिर, फव्वारा चौक पर अतिरिक्त बल तैनात रहेगा। 
रतलाम ग्रामीण अनुभाग के महत्वपूर्ण पॉइंट्स चिकलिया टोल बिलपांक, बड़ौदा फांटा नामली, शिवगढ़ थाने के सामने चेकिंग पॉइंट्स लगाकर अतिरिक्त बल तैनात किया है। 
    
ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था भी और सुदृढ़
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम ग्रामीण  विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में जावरा शहर, जावरा ग्रामीण एवं आलोट अनुभाग में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अतिरिक्त बल के साथ गश्त व्यवस्था मजबूत की गई है।

मुख्य ग्रामीण चेकपॉइंट्स
सैलाना : पिपलौदा फांटा, रानीसिंग चौराहा, बिरसामुंडा चौराहा, बाजना थाने के सामने, सरवन : कुंडा टोल बैरियर
जावरा : बहादुरपुर रोड, जोयो होटल तिराहा, चिकलाना फांटा
जावरा ग्रामीण : प्रतापगढ़ रोड तिराहा, आरटीओ बैरियर, माननखेड़ा, बड़ावदा थाने के सामने
आलोट : बड़ौद नाका, ताल फांटा, चंबल नदी पुलिया बरखेड़ा

तकनीक और गश्ती—दोनों पर समान फोकस
▪️सभी FRV वाहन चिह्नित नोडल पॉइंट्स का नियमित भ्रमण करेंगे
▪️अनुविभागीय अधिकारी अपने स्तर पर हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित कर उस पर अतिरिक्त बल तैनात करेंगे
▪️सीसीटीवी कंट्रोल रूम से 24×7 निगरानी

पुलिस अधीक्षक ने किया रात्रि गश्त का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने गत रात्रि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गश्त व्यवस्था का निरीक्षण कर पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि संदिग्धों की गहन तलाशी सुनिश्चित करें। अनावश्यक जमावड़ा रोकें। तेज रफ्तार एवं तीन सवारी वाहनों पर सख्ती बरतें। असामाजिक तत्वों पर त्वरित वैधानिक कार्रवाई करें। 

नागरिकों से अपील
यदि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या निकटतम थाने को सूचित करें।