Movie prime

 मामूली बात को लेकर हुई थी भूतेड़ा टोलप्लाजा पर युवक की हत्या,इंदौर निवासी पांच आरोपी गिरफ्तार 

 एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में किया खुलासा 
 
 

रतलाम, 03 सितम्बर(इ खबर टुडे)। रतलाम नयागांव फोरलेन पर भूतेड़ा टोलप्लाजा के पास 30 अगस्त की रात को हुई बाइक सवार युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने इंदौर निवासी पांच युवको को गिरफ्तार किया है। इंदौर से ढ़ोढ़र-परवलिया डेरों पर आए इन  युवकों ने लौटते वक्त मामूली बात को लेकर  संत मंगलदास जी के भंडारे से लौट रहे बाईक सवार की चाकू से हत्या कर दी थी । 

पत्रकार वार्ता में एसपी अमित कुमार ने बताया कि अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना मुश्किल था, थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा और साईबर, फोरेंसिक टीमों ने अच्छा कार्य किया है। एसपी ने बताया कि 30 अगस्त को रात करीब 10 बजे उज्जैन-जावरा रोड स्थित भुतेड़ा टोल प्लाजा के पास मोटरसाइकिल सवार राकेश पिता हिम्मतलाल पांचाल (उम्र 35 वर्ष), निवासी वीरपुरा थाना बड़ावदा पर जान से मारने की नीयत से पेट में चाकू घोंपे गए थे। घायल राकेश को उपचार के लिए सीएच जावरा भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

टीम को लगा कार सवारों का सुराग

जांचे के लिए एसपी के निर्देशन, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी जावरा युवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मृतक के साथी व प्रत्यक्षदर्शियों से बात की जिन्होंने बताया कि घटना कार सवार युवकों ने की थी। घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में नीली बलेनो कार और उसमें बैठे पाँच युवक संदिग्ध रूप से नजर आए। वाहन स्वामी सुनील गुप्ता निवासी इंदौर से पूछताछ में सामने आया कि घटना वाले दिन उसका बेटा अपने दोस्तों के साथ कार लेकर गया था।

पीछा करने की बात पर हुआ विवाद और हत्या

एसपी ने बताया कि बलेनो कार जब्त कर पूछताछ की गई तो आरोपी विशाल पिता सुनील गुप्ता और उसके साथी गगनदीप सिंह, विनय पाठक, आदित्य कुशवाह और राज मंडलोई ने वारदात कबूल की। उन्होंने बताया कि परवलिया से लौट रहे थे, जबकि मृतक संत मंगलदास जी के भंडारे में शामिल होकर अरनियापीथा मंडी से लौट रहा था। मोटरसाइकिल को हटाने को लेकर और लगातार उसके पीछे आने को लेकर विवाद हो गया। इसमें राकेश पांचाल पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने राज मंडलोई के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया। नीले रंग की बलेनो कार भी जप्त कर ली गई है।

19 से 23 वर्ष के हैं आरोपी

लगातार नव युवकों में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ने के मामले सामने आते ही जा रहे हैं। इसमें मामले में आरोपी विशाल पिता सुनील गुप्ता, 21 वर्ष, निवासी स्कीम नंबर 74 इंदौर, गगनदीप पिता नरेंद्र सिंह नेहपाल, 23 वर्ष, विनय पिता राजेश पाठक, 22 वर्ष, परदेशीपुरा इंदौर, आदित्य पिता सुनील कुशवाह, उम्र 19 वर्ष, एमआईजी, इंदौर, राज पिता करण मंडलोई, 21 वर्ष, पाटनीपुरा, इंदौर को गिरफ्तार किया गया है।