Ratlam News: रतलाम के जावरा क्षेत्र के कालूखेड़ा में घर के पीछे बिना मुंडेर के कुएं में मूर्ति विसर्जन के दौरान डूबी किशोरी, हुई मौत
Ratlam News: रतलाम जिले के जावरा क्षेत्र में अनंत चतुर्दशी पर शनिवार दोपहर 2 बजे ग्राम कालूखेड़ा में एक 17 वर्षीय किशोरी मूर्ति विसर्जन के दौरान कुएं में डूब गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पैनल पीएम करवाने के साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटनाक्रम कालूखेड़ा कालूखेड़ा में जावरा रोड किनारे पेट्रोल पंप के सामने स्थित मकान के पीछे का है। 17 वर्षीय चेतनाकुंवर पिता शिवरामसिंह चंद्रावत घर के पीछे स्थित कुएं में मूर्ति विसर्जन करने गई थी।
पैर फिसलने से हुआ हादसा
लोगों ने बताया कि साथ में बड़ी बहन रानू भी थी लेकिन बारिश हो रही थी इसलिए चेतना ने बड़ी बहन से कहा कि तुम घर के पास ही रुको। मैं मूर्ति विसर्जन करके आती हूं। जैसे ही वह विसर्जन करने गई तो पैर फिसल गया और बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। ये देखते ही बड़ी बहन ने घर पर परिजन को सूचना दी। ग्रामीण भी इकट्ठा हुए। कुआं काफी गहरा होने से बिलई से निकालने में सफलता नहीं मिली। फिर ग्राम कंसेर से तैराक बंटी जाट को बुलाया।
कालूखेड़ा थाना प्रभारी लिलियन मालवीय ने बताया कि तैराक की मदद से घंटेभर बाद चेतना को बाहर निकाला जा सका। उसे लेकर जावरा सिविल सविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। थाने से एएसआई कैलाश जोशी और यूनुस खान भी मौके पर पहुंचे। इन्होंने अस्पताल पहुंचकर किशोरी का पैनल पीएम करवाया। शव परिजन के सुपुर्द करने के साथ ही मर्ग कायम कर जांच शुरू की। चेतना का एक भाई लक्की है जो पेट्रोल पंप पर काम करता है। माता-पिता खेती करते हैं।