Movie prime

 हादसे के बाद शुरू हुई कार्यवाही / पानी की टंकी स्टेण्ड टुटने संबंधी जांच के लिए दल गठित

 
 

रतलाम 23 जुलाई(इ खबर टुडे ) । कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा नगर परिषद धामनोद के वार्ड क्रमांक 14 मे लोहे के स्टेण्ड पर रखी पानी की टंकी स्टेण्ड टुटने के कारण गिरने व एक बालक की मृत्यु होने संबंधी प्रकरण सामने आने पर जांच हेतु दल का गठन किया गया है। 

जांच दल में दल प्रभारी तहसीलदार कैलाश कनौजे, राजस्व निरीक्षण नामली श्रीमती ज्योत्सना भाटी, पटवारी धामनोद विकास यादव द्वारा प्रकरण की विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन सात दिवस की समयावधि में कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।