रतलाम / स्टेशन पर रात में हुई चाकूबाजी, युवक घायल, जीआरपी ने किया मामला दर्ज
रतलाम, 04 जनवरी (इ खबर टुडे)। रतलाम स्टेशन पर एक बार फिर चाकूबाजी की घटना घटित हुई। सिरफिरे आरोपी ने चाकू से हमला कर युवक को गंभीर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया है। जीआरपी थाना ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रविवार आधीरात में सादिक पिता जावेद 26 वर्षीय निवासी नीमच प्लेटफाम दो के बहार शर्मा रेस्टोरेंट के समीप खड़ा था। तभी सिरफिरा अमन 23 वर्षीय निवासी जावरा फाटक उसके पास आया और बिना किसी बात के चाकू से हमला कर घायल कर दिया। आरोपी हमला कर घटना स्थल से भाग गया।
श्री चौधरी ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सादिक को तुरंत जिला चिकित्सालय ले गए, जहा उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। साथ ही आरोपी की तलाश के लिए टीम को रवाना किया गया है।

