Movie prime
रतलाम होकर गुजरने वाली जोधपुर - बान्‍द्रा स्टेशन के बीच स्‍पेशल ट्रेन होगी शुरू 
 
 

रतलाम, 31 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जोधपुर से बान्‍द्रा टर्मिनस के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्‍या 04833/04834 जोधपुर बान्‍द्रा टर्मिनस जोधपुर स्‍पेशल  दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 04833 जोधपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल जोधपुर से 02 नवम्‍बर 2025  रविवार को 06.45 बजे चलेगी तथा अगले दिन प्रात: 07.00 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के नागदा(19.18/19.20, रविवार) एवं रतलाम(20.10/20.20) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा ।

इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्‍या 04834 बान्‍द्रा टर्मिनस जोधपुर स्‍पेशल 03 नवम्‍बर 2025  सोमवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 10.00 बजे चलेगी तथा अगले दिन 11.25 बजे जोधपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम(20.25/20.35 सोमवार) एवं नागदा(21.30/21.32) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर,  जयपुर, दुर्गापुरा, बनस्‍थली निवाई, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन फर्स्‍ट एसी कम सेकंड एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी कोच के साथ चलेगी।

यात्रीगण कृपया कोच एवं ट्रेन संचालन संबंधी नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट, रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग करें।