जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन 04 नवंबर को
रतलाम, 03 नवम्बर (इ खबर टुडे)। त्योहारों के दौरान यात्रियो को सुविधा देने के उद्देश्य से तथा अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर जयपुर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09729/09730 जयपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल दोनों दिशाओं में 1-1 फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09729 जयुपर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, जयपुर से 04 नवम्बर 2025 मंगलवार को 08.10 बजे चलेगी तथा अगले दिन 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के चित्तौड़गढ़(14.00/14.05, मंगलवार), नीमच(14.49/14.51), मंदसौर(15.29/15.31) एवं रतलाम(17.30/17.40) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
इसी प्रकार, वापसी में गाड़ी संख्या 09730 बान्द्रा टर्मिनस जयपुर स्पेशल, बान्द्रा टर्मिनस से 05 नवम्बर 2025 बुधवार को 09.30 बजे चलेगी अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के रतलाम(20.10/20.20 बुधवार), मंदसौर(21.33/21.35), नीमच(22.25/22.27) एवं चित्तौड़गढ़(00.05/00.10, गुरुवार) बजे आगमन/प्रस्थान होगा।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, मांडल, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन एलएचबी रेक से चलेगी जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
यात्रीगण ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, यात्री रेल मदद ऐप अथवा 139 रेल मदद नंबर का उपयोग भी कर सकते हैं।
  

                                                
