Movie prime

रतलाम / खराब पानी पीने से भर्ती मरीज ने मीडीया को दी झूठी जानकारी, निगमायुक्त ने गलत खबर का किया खंडन 

 
 

रतलाम,07 जनवरी(इ खबर टुडे)। सामान्य पेट दर्द एवं उल्टी दस्त की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज ने मीडीया को भ्रम में रखकर दूषित जल से तबियत ख़राब होने की खबर को नगर पालिका निगम आयुक्त अनिल भाना ने खंडन किया है। खराब पानी पीने की वजह से स्वास्थ्य खराब होने की बात कही जब की मरीज सामान्य पेट दर्द एवं उल्टी दस्त की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ है। 

आयुक्त श्री भाना ने बताया कि मोहम्मद शादाब ने मीडिया को खराब पानी पीने की वजह से स्वास्थ्य खराब होने की बात कही। नगर निगम द्वारा मरीज के घर एवं उसके आसपास के घरो से पानी के सैंपल लिए गए जिनमें सभी प्रकार के सामान्य एवं बैक्टेरियल टेस्ट कराए गए जिनकी *रिपोर्ट नेगेटिव* आई है। मरीज के घर आने वाला पानी बैक्टीरिया रहित होकर स्वच्छ था, जो कि पानी की टेस्ट रिपोर्ट से स्पष्ट है। पानी स्वच्छ था इसकी पुष्टि क्षेत्र के अन्य किसी व्यक्ति के बीमार न होने से भी होती है।

सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ एम एस सागर ने बताया कि मोहम्मद शादाब निवासी कुंजड़ो का वास रामचंद्र तेली की गली, सामान्य पेट दर्द एवं उल्टी दस्त की शिकायत लेकर जिला चिकित्सालय रतलाम में दिनांक 6 जनवरी को पूर्वाह्न 2: 50 बजे भर्ती किया गया था।

संबंधित क्षेत्र के अन्य कोई भी मरीज आज दिनांक तक जिला चिकित्सालय रतलाम में उल्टी दस्त की शिकायत को लेकर भर्ती नहीं किए गए हैं। सामान्य पेट दर्द एवं उल्टी दस्त के मुख्य कारण पेयजल के अतिरिक्त गरिष्ठ एवं तले हुए, अधिक मसाले वाले भोज्य पदार्थ वायरल संक्रमण आदि भी होते हैं। सामान्य पेट दर्द एवं उल्टी दस्त के उपचार संबंधी सभी व्यवस्थाएं जिला चिकित्सालय में निशुल्क उपलब्ध है। स्वास्थ्य लाभ होने के बाद 6 जनवरी 2026 को ही मरीज मोहम्मद शादाब अपराह्न 4:05 बजे अपनी स्वेच्छा से घर चले गए। अब मरीज का स्वास्थ्य ठीक है। अतः उक्त प्रकाशित खबर का खंडन जारी किया जाता है।