Movie prime

रेलवे स्टेशन पर राहगीर से लूट, बैग छीनकर भागा बदमाश, पुलिस ने पकड़ा 

 
 

रतलाम, 07 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर के रेलवे स्टेशन पर वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है। मंगलवार रात को बदमाश ने रतलाम लौटे यात्री को थप्पड़ जड़ कर बैग छीना और भाग गया। स्टेशन रोड पर गश्त कर रहे पुलिस ने तत्परता दिखते हुए कुछ मिनिटो में बदमाश को दबोच कर उसके कब्जे से यात्री बैग बरामद किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की। 

प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार बीती रात मंगलवार को शिवेंद्र कुमार निवासी बड़ी सरवन अपने अमृतसर की यात्रा कर रतलाम लौटे थे। स्टेशन परिसर से बाहर निकलकर शिवेंद्र घर जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रहे थे, तभी अज्ञात बदमाश शिवेंद्र के पास आया और दो थप्पड़ मारकर बैग छीनकर घटना स्थल से भाग गया। 

घटना की सुचना रेलवे स्टेशन क्षैत्र पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियो मिली। पुलिस ने तत्परता दिखते हुए शिवेंद्र से बदमाश के भागने की जानकारी लेकर उसका पीछा किया और कुछ ही मिनिटो में बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने बदमाश के पास से लूटा हुआ बैग बरामद कर शिवेंद्र को लौटाया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर थाने लाये और प्रकरण दर्ज कर बदमाश से जानकारी जुटाना शुरू की है।