Ratlam News: रतलाम में होगी औद्योगिक क्षेत्र में नए युग की शुरुआत, कल मुख्यमंत्री वर्चुअल रूप से करेंगे लोकार्पण
Ratlam News: मध्य प्रदेश राज्य के रतलाम में कल 27 जून को होने वाले रिनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव में एमएसएमई क्षेत्र में नए युग की शुरुआत होगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। विषय विशेषज्ञों के सेक्टोरल सेशन होंगे। इनमें उद्योगपति वन-टू-वन चर्चा कर सकेंगे। इस मौके पर खरगोन जिले के दो नए औद्योगिक क्षेत्रों का वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा।
महेश्वर तहसील के मातमूर में 1758.45 लाख रुपए की लागत से और सनावद में एमएसई-सीडीपी फूड क्लस्टर 968.83 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दोनों क्षेत्रों का अधोसंरचना विकास लघु उद्योग निगम ने किया है। इन क्षेत्रों के शुरू होने से स्थानीय उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी। निवेश का
माहौल बेहतर होगा। कॉन्क्लेव में खरगोन जिले से करीब 200 उद्योगपति और स्वरोजगार हितग्राही शामिल होंगे। इससे जिले के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
1 जुलाई से शुरू होगी भूखंड आवंटन की प्रक्रिया
महेश्वर तहसील के मातमूर औद्योगिक क्षेत्र में तीन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट और ई-बिडिंग प्रक्रिया से होगा। उद्योग संचालनालय ने इसके लिए आदेश जारी किया है। यह प्रक्रिया 1 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू होगी। जो 15 जुलाई शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रत्येक भूखंड के लिए 5000 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है। साथ ही प्रचलित प्र-ब्याजी का 25 प्रतिशत अग्रिम राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। भूखंडों का आवंटन एमएसएमई भूमि व व भवन भवन प्रबंधन प्रबंधन अधिनियम के तहत किया जाएगा। इच्छुक आवेदक विभागीय वेबसाइट पर भूखंडों, नियमों और प्रक्रिया की पूरी जानकारी देख सकते हैं।

