Movie prime

 सात मई को होगा विशाल श्री साईं भंडारा, छह को निकलेगी बाबा की पालकी

 
 

रतलाम, 29 अप्रैल ( खबर टुडे)। शहर के शास्त्री नगर स्थित श्री साईं मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सात मई को विशाल श्री साईं बाबा का भंडारा आयोजित होगा। एक मई से हवन एवं पूर्णाहुति के साथ साईं पालकी छह मई को निकाली जायेगी। साईं पालकी में शिर्डी की साईं पादुका के दर्शन आकर्षण का केंद्र रहेगी। 

श्री साई मंदिर पर पत्रकार वार्ता के दौरान श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट के प्रदीप कोठरी ने बताया कि श्री साईं बाबा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में एक मई से सात मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। एक मई को सात मंदिर पर हवन एवं पूर्णाहुति प्रातः 10 से 12 बजे तक, दो मई को चित्रकला प्रतियोगिता प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक, तीन मई को गणपति बनाओ प्रतियोगिता 10 से 12 बजे तक, चार मई की रात्रि 08 बजे भक्ती नृत्य आराधना कुशाभाऊ ठाकरे तरणताल के पास सिविक सेंटर पर आयोजित होंगे।   

साईं पालकी छह मई को निकलेगी 
पांच मई को श्री साईं परायण प्रातः 08 से सांय 06 बजे तक होगा। छह मई को विशाल साईं पालकी निकाली जायेगी जिसमे शिर्डी से पधारी बाबा की मूल चरण पादुकाए भक्तो के दर्शन के लिए साईं रथ में विराजित रहेगी तथा सात मई को प्रातः 11 से दोपहर 03 बजे तक विशाल साईं भंडारा आयोजित होगा। बाबा की चरण पादुकाए सात मई को मंदिर में भी रखी जायेगी जिससे भंडारे में आने वाले भक्तो के दर्शन हो जाए। 

पत्रकार वार्ता के दौरान श्री साईं सेवा समिति ट्रस्ट के कैलाश, प्रदीप कोठरी, संदीप कोलम्बिकर, अनील सिसोदिया, राकेश देसाई, राजेश शिवानी, प्रकाश मालपानी, दिनेश कुमावत, दीपक चौहान, सुनील सोलंकी, चंदू बैरागी, राहुल बंजारा, सोनू भटनागर, लक्की बौबल, श्रेयश कोलम्बिकर, श्वेता विनचुनकर, विनीता देसाई सहित साईं भक्त मौजूद रहे।