Movie prime
 रतलाम / सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रतलाम में  निकली पदयात्रा
 
 

रतलाम 13 नवंबर(इ खबर टुडे)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर देश भर में यूनिटी मार्च एक भारत-आत्म निर्भर भारत की थीम पर पदयात्राए आयोजित की जा रही है। उसी तारतम्य में आज 13 नवबंर को रतलाम मे सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा मार्ग पर आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा मे विधायक रतलाम ग्रामीण मथुरालाल डामोर, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जनपद पंचायत रतलाम अध्यक्ष संगीता जायसवाल, मनोहर पोरवाल, बजरंग पुरोहित, प्रवीण सोनी, अनिता कटारिया सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

पदयात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित एवं प्रेरित होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। इस यात्रा का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाना है। महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई योजनाएं संचालित है। युवाओं के विकास एवं कौशल उन्नयन के क्षेत्र में देश प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अग्रसर है। शुभांरभ अवसर पर विधायक डामोर ने सभी को एक साथ रहने एवं देश के विकास के लिए एकता का परिचय देने की बात कही।

महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह यात्रा न केवल प्रेरणादायी है बल्कि देश को पुनः प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने वाली है। युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह पदयात्रा निकली जा रही है जिससे उन्हें अखंडता का संदेश मिले। हम सभी सरदार पटेल के नक्शे कदम पर चलें।

जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश जो अखंड स्वरूप में नजर आ रहा है ये सरदार वल्लभ भाई पटेल की देन है। हम सभी सरदार वल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा ले, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा और इस देश को एकजुट रखने के लिए एकजुट रहे।

पदयात्रा करमदी से प्रारंभ होकर संत रविदास चौराहा, त्रिपोलिया गेट, चांदनी चौक, तोपखाना, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, इंडिया गेट, सैलाना बस स्टैण्ड से होते हुए विधायक सभा गृह, बंजली पंचायत पर आकार सपन्न हुई। समापन स्थल पर सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यात्रा के दौरान आमजनों में अपार उत्साह देखने को मिला। यात्रा का शुभांरभ करमदी से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।