शहर में फिर गुंडो ने मचाया उत्पात,थाने के पीछे दो गुटों के बीच चले लात घूंसे और लाठियां, गाड़ी छोड़ भागे बदमाश
रतलाम 13 जनवरी (इ खबर टुडे)। शहर में गुण्डागर्दी की वारदाते बढ़ती ही जा रही है। अब शहर के बीचोबीच,स्टेशन रोड पुलिस थाने के ठीक पीछे गुंडे बदमाशों द्वारा जमकर उत्पात मचाने की खबरे आ रही है । स्टेशन रोड थाने के पीछे बदमाशों ने एक दूसरे के ऊपर लात घुसे और लाठियां भांजी। पास ही खड़े किसी युवक ने घटना का वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
घटना बीती रात सोमवार की है, जहां दो पक्षों के करीब 10 - 12 युवक एक दूसरे पर जमकर लाठियां ओर लात घुसे से मारपीट कर रहे है। घटना स्थल स्टेशन रोड थाने के बिल्कुल पीछे है। यहां पर पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के क्वार्टर भी है। बताया जा रहा है कि काफी देर तक दोनों गुटों में मारपीट हुई और हंगामा चलता रहा। बाद में पुलिस जब मौके पर पहुंची उसके पहले सभी वहां से भाग चुके थे। विवाद का कारण क्या था और विवाद करने वाले कौन लोग थे इस संबंध में अभी पता नहीं चल पाया है।

पुलिस का कहना है कि इस संबंध में थाने पर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। मौके से एक बिना नंबर की मोटर साइकिल मिली, जो थाने पर खड़ी करवा दी गई है। पुलिस वीडियो सामने आने के बाद अपने स्तर पर मामले का पता लगा रही है।
उल्लेखनीय है कि शहर में लगातार वारदाते सामने आ रही है। चाकू बाजी की वारदातों के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाने का भी दावा किया, लेकिन थाने के बिल्कुल पीछे पुलिस क्वार्टरों के पास इस तरह की घटना सवाल खड़े कर रही है।

