Movie prime
Ratlam News: रतलाम में 6 नवंबर को लगेगा जिला स्तरीय रोजगार मेला, संबल योजना में आधार कार्ड से नहीं होगी अब उम्र की गणना 
 

Ratlam News: रतलाम में जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला 6 नवंबर को सैलाना रोड स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में होगा। बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अप्रेंटिसशिप एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी यूपी अहिरवार ने बताया कि आवेदक युवा संगम मेले में 6 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शासकीय आईटीआई में आ सकते हैं।

आधार कार्ड से नहीं होगी उम्र की गणना

संबल योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है। इस योजना में अब मजदूरों की उम्र आधार कार्ड से नहीं ली जाएगी। इसकी जगह कुछ अन्य दस्तावेज मांगे जाएंगे। श्रम विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं। शैक्षणिक दस्तावेज में दर्ज जन्मतिथि ही मान्य की जाएगी।

फसल ऋण योजना को जारी रखने का निर्णय

रतलाम राज्य शासन ने वर्ष 2025-26 के लिए किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण देने की योजना को सहकारी बैंकों के माध्यम से जारी रखने का निर्णय लिया है। जारी आदेश के अनुसार, खरीफ 2025 सीजन के लिए देय तिथि 28 मार्च 2026 और रबी 2025-26 के लिए 15 जून 2026 तय की गई है।

सुपर सीडर खरीदने पर 1.20 लाख का अनुदान

कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने ई-कृषि यंत्र पोर्टल पर सुपर सीडर यंत्र के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह यंत्र कटाई के बाद बिना जुताई सीधे बोनी में मदद करता है और पराली, नरवाई को खेत में खाद के रूप में मिलाता है। इसकी कीमत 2.40-3 लाख रु. है, जिसमें 50% अनुदान (अधिकतम 1.20 लाख) उपलब्ध है।