रतलाम,31 अक्टूबर(इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता जगदीश पाटीदार ने संगठन के लिए अपने जीवन का बलिदान कर दिया। संगठन के कार्य को आगे बढाना और लगातार मजबूत करने जाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांडलि है। उक्त उद्गार स्व. जगदीश पाटीदार की पुण्यतिथी पर मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर के अवसर पर वक्ताओं ने व्यक्त किए। रक्तदान शिविर में ग्र्राम नगरा और रतलाम के 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
 उल्लेखनीय है स्व. जगदीश पाटीदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक प्रमुख थे और कुछ असामाजिक तत्वों ने उकने संगठन कार्य से घबरा कर षडयंत्र पूर्वक उनकी हत्या कर दी थी। स्व.पाटीदार के निधन के बाद उनकी स्मृति में पिछले तेईस वर्षों से लगातार उनकी पुण्यतिथी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है।
मेडीकल कालेज में आयोजित रक्तदान शिविर में बडी संख्या में युवक उपस्थित थे। मेडीकल कालेज ब्लडबेंक पर 60 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान के बाद स्व. पाटीदार की श्रद्धांजलि सभा को अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने स्व. पाटीदार के जीवन से जुडे संस्मरणों को साझा करते हुए उनके जीवन को अनुकरणीय बताया। वक्ताओं ने कहा कि संगठन के कार्य को आगे बढाना और भारत माता को परम वैभव के शिखर पर ले जाने का प्रयास करना ही स्व.पाटीदार के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
रक्तदान शिïिवर में एडवोकेट वीरेन्द्र पाटीदार,भाजपा नेता राजमल जैन,विक्रम सिंह डौडीया,राधाकिशन पाटीदार,पीरुलाल पाटीदार समेत बडी संख्या में लोग उपस्थित थे।

 
                                                
