Movie prime

 रतलाम / 09 वर्षीय बालक और मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक घर का रास्ता भटका, डायल-112 जवानों ने परिजन से मिलाया

 
 

रतलाम, 31 दिसंबर (इ खबर टुडे)। जिले के ताल थाना क्षैत्र में 09 वर्षीय बालक और जावरा औद्योगिक क्षेत्र में मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक घर से निकलकर रास्ता भटक गए। सुचना मिलने पर डायल-112 के स्टाफ ने परिजन की तलाश कर घर पहुंचाया।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताल थाना स्थित किशनगढ़ माता मंदिर के पास में 09 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 29-12-2025 को रात्रि 10 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर तत्काल ताल थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। 

डायल-112 स्टाफ आरक्षक  प्रवीण कुमार एवं पायलेट अशोक चौहान ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। डायल-112 स्टाफ ने बालक से जानकारी लेने पर बालक ने दादा जी के मोबाइल नंबर बताया। डायल-112 जवानों ने बालक के परिजन से संपर्क किया और परिजन के बताए अनुसार ग्राम भूतिया पहुँचे। जहाँ बालक के परिजन मिले, जिन्हें बालक द्वारा पहचान और सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को परिजन से मिलाया
इसी प्रकार जावरा के औद्योगिक क्षेत्र थाना में उज्जैन रोड़ पर बेगमपुरा बाईपास पर एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 29-12-2025 को देर दोपहर 01:30 बजे प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर तत्काल औद्योगिक क्षेत्र जावरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया। 

डायल-112 स्टाफ आरक्षक अर्जुन चंदेल एवं पायलेट अशोक सेन ने मौके पर पहुँचकर बताया कि एक युवक मिला है। जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है, और परिजन के बारे में जानकारी नहीं दे पा रहा है। डायल-112 जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित युवक को एफ आर वी से लेकर आस-पास परिजन की तलाश और पूछ-ताछ करने पर पीड़ित युवक के परिजन की जानकारी नही मिली। पीड़ित युवक के सामान की तलाशी लेने पर युवक के पास से एक पर्ची मिली, जिसमें मोबाइल नंबर लिखा था। डायल-112 जवानों द्वारा मिले नंबर पर संपर्क कर पीड़ित युवक को परिजन के बताये अनुसार बस में बैठाया गया और बस स्टाफ को भी सम्बंधित जानकारी दी गयी।

police help