Movie prime

अमानक पॉलीथीन और डिस्पोजल का उपयोग करने पर 9 दुकानदारों पर जुर्माना
 

 100 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त
 
 

रतलाम, 20 जनवरी(इ खबर टुडे)। नगरीय क्षेत्र रतलाम में चाय-कॉफी के डिस्पोजल व अमानक पॉलीथीन के उपयोग, निर्माण, भण्डारण व विक्रय पर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के तहत अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने पर 9 दुकानदारों पर जुर्माना किया।

अमानक पॉलीथीन का उपयोग करने पर स्वास्थ्य विभाग अमले द्वारा सिंध पंजाब होटल पर 4000, होटल कुमार वेज एण्ड नॉनवेज व लारेलप्पा होटल पर 2000-2000, होटल शेरे पंजाब, गुरूकृपा होटल, न्यू शिवजी होटल, शर्मा रेस्टोरेंट एण्ड कपील लॉज पर 1000-1000, रजवाड़ी चाय, श्री बालाजी रेस्टोरेंट पर 500-500 रूपये का जुर्माना कर 100 किलो अमानक पॉलीथीन जब्त कर भविष्य में इसका उपयोग ना करने की समझाईश दी।

उक्त कार्यवाही स्वच्छता अधिकारी राजेन्द्रसिंह पवांर के निर्देशन में झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, तरूण राठौड़, आशीष चौहान विराट मेहरा के अलावा दिपेश भारती वार्ड प्रभारी रवि चनाल आदि के द्वारा की गई।