Movie prime
 पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर 76वां संविधान दिवस आयोजित
 
 

रतलाम ,26 नवम्बर(इ खबर टुडे )   ।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित मंडल के अन्य स्टेशनों, कार्यालयों, कार्यशालाओं में संविधान दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण तरीके से किया गया।

इस अवसर पर मंडल कार्यालय रतलाम में मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्‍वनी कुमार ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई।

इसके अलावा मंडल के रतलाम, उज्जैन, इंदौर, नागदा, चित्तौड़गढ़, दाहोद, डॉ अम्बेडकर नगर सहित अन्य स्टेशनों, रेलवे चिकित्सालयों व चिकित्सा यूनिटों
पर भी कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना की शपथ ली गई।