Movie prime

Ratlam Weather: रतलाम तहसील में 24 घंटे में 5 इंच बारिश, आज भी होगी हल्की बरसात, अगले सप्ताह रुकेगी बारिश

 

Rain Update Ratlam: रतलाम आफत बन चुकी बारिश से परेशान शहरवासियों को सोमवार से राहत मिलना शुरू हो जाएगी। रविवार को हल्की बारिश होगी तो 8 सितंबर सोमवार से धूप खिल जाएगी। इसके बाद पूरे सप्ताह एक-दो दिन ही हल्की बारिश होगी, बाकी धूप निकलेगी।

कुल मिलाकर आगामी पूरा सप्ताह बहुत कम बारिश होगी। इसी तरह से धीरे-धीर मानसून विदा होने लगेगा। हालांकि शनिवार को भी बादल कम ही बरसे। जिले में बीते 24 घंटे में औसत 40.63 मिमी बारिश हुई। इसमें सबसे ज्यादा 128 मिमी यानी लगभग 5 इंच बारिश रतलाम में हुई। इसके बाद पिपलौदा में 92 मिमी, रावटी में 32 मिमी, बाजना में 28 मिमी, सैलाना में 21 मिमी, जावरा में 19 मिमी, आलोट में 4 मिमी और ताल में 1 मिमी बारिश हुई। जिले में औसत 1169.13 मिमी बारिश हो चुकी है। यह पिछले साल की तुलना में 295 मिमी यानी लगभग 11 इंच ज्यादा है।

अगले सप्ताह कम होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार से गुरुवार तक मौसम खुला रहेगा। इसके बाद शुक्रवार और रविवार को फिर बारिश की संभावना है।