Ratlam News: रतलाम के नो निकायों में होगी 42 एल्डरमैन की नियुक्ति, कभी भी हो सकती है लिस्ट जारी
Ratlam News: रतलाम नगर निगम समेत जिले के 9 निकायों में एल्डरमैन की घोषणा कभी भी हो सकती है। पैनल फाइनल होकर भोपाल पहुंच चुकी है। अब सिर्फ औपचारिकता स्वरूप एल्डरमैन की सूची जारी होना बाकी है। पार्टी सूत्रों की माने तो लिस्ट 5 दीपावली के पहले जारी हो सकती है। सत्ता में होने के बावजूद भाजपा 3 साल से नगरीय
निकायों में एल्डरमैन की नियुक्ति नहीं कर पाई है। वह भी तब जब पार्टी 2 से 3 बार पूरी प्रक्रिया कर चुकी है। एल्डरमैन को लेकर एक बार फिर सुगबुगाहट चालू हो गई है क्योंकि 2027 में नगरीय निकाय चुनाव होना है। यानी अब सिर्फ 2 साल बाकी है। इसमें भी आखिरी के 2 से 3 माह आचार संहिता में चले जाएंगे। ऐसे में अक्टूबर में एल्डरमैन नियुक्त भी हो जाए तो उनका कार्यकाल सिर्फ डेढ़ साल से कुछ ही ज्यादा रहेगा।
रतलाम में इस बार 8 एल्डरमैन बनेंगे
जिले की 9 नगरीय निकायों में इस बार नगर निगम रतलाम में सबसे अधिक 8 एल्डरमैन की नियुक्ति की जाना है। अब तक यह संख्या 6 हुआ करती थी। यह नियुक्तियां दरअसल पार्षदों की संख्या के आधार पर की जाती हैं। वर्तमान में भाजपा बहुमत वाली परिषद में पार्षदों की संख्या 30 से ज्यादा हैं। इसलिए इस बार 2 एल्डरमैन ज्यादा बनेंगे।
प्रत्येक पद के 3 नाम
जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि एल्डरमैन के प्रत्येक पद के लिए 3-3 नामों की पैनल बनाकर भोपाल भेज दी है। घोषणा कभी भी हो सकती है।