Ratlam News: रतलाम जिले में अंचल के बच्चों की पढ़ाई के लिए जिले में 47.87 करोड़ रुपए की लागत से 12 बालक-बालिका छात्रावास आश्रम बनेंगे। ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी थी। सांसद अनिता चौहान ने संबंधित विभाग को पत्र लिखकर प्रयास किए थे। अब शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इनमें बाजना, सकरावदा, केलकच्छ में आदिवासी बालक सीनियर, रतलाम, बाजना, सैलाना में आदिवासी उत्कृष्ट, सकरावदा में आदिवासी कन्या सीनियर, रतलाम व बाजना में उत्कृष्ट कन्या, रावटी में कन्या आश्रम, सेलज देवदा में जूनियर बालक और रतलाम में बालक छात्रावास बनेगा।
पिज्जा में कीड़े की शिकायत पर जांच
रतलाम में पिज्जा में कीड़ा निकलने की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि विभाग का अमला डोमिनोज पहुंचा। यहां जांच कर पनीर, पिज्जा एवं पनीर का सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेष गुप्ता ने बताया कि हरमाला रोड निवासी फैजान खोकर की शिकायत पर जांच की है। सैंपल को भोपाल स्थित राज्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जहां से जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं चौमुखीपुल स्थित शुद्ध दही भंडार से घी के दो सैंपल, पनीर और दही का सैंपल लिया। वहीं फर्म बघेल फन एंड पूड से बेकर्स पार्क का सैंपल लिया।
32 मिनट तक खड़ी रही राजधानी एक्सप्रेस
नई दिल्ली से चलकर मुंबई सेंट्रल जा रही 12952 तेजस राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार की रात लगभग 32 मिनट तक रतलाम स्टेशन के प्लेटफॉर्म 4 पर खड़ी रही। जबकि ट्रेन अपने तय समय रात 12.30 बजे की जगह दो मिनट पहले 12.28 बजे पहुंच गई थी। 3 मिनट के स्टॉपेज के बाद 12.33 बजे रवाना हो जाना था। ट्रेन 1.05 बजे रवाना हुई। सीधे रेलवे बोर्ड की ट्रेन होने से जांच बोर्ड से की जा रही है। बताया जा रहा है कि ट्रेन में कोई टेक्नीकल इश्यू था। हालांकि मंडल के अधिकारियों को भी ज्यादा कुछ नहीं पता।


