Movie prime

 रतलाम / ओवरब्रिज के नीचे मिला लावारिस 11 बोरी मावा , प्रशासन ने ज़ब्ती की कार्यवाही कर पंचनामा बनाया 

 
 

 रतलाम,05 अगस्त(इ खबर टुडे)। न्यायनिर्णायक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी द्वारा सर्व संबंध को सुचना मिली थी कि रतलाम-महू मार्ग पर ओवरब्रिज के नीचे लावारिस हालत में 11 बोरी मावा पाया गया। जिसकी पूछताछ स्थानीय लोगों से की गई। 

किंतु किसी ने भी यह नहीं बताया कि यह लावारिस मावा किस व्यक्ति का है इस कारण मावा कट्टियां को जप्त किया जाकर मौका पंचनामा पर बनाया गया। मावा कट्टिया का नापतोल विभाग द्वारा वजन कराया गया जिसमें 11 मावा कट्टियों का कुल वजन 287.320 किलो पाया गया।

जप्तशुदा मावा कट्टियों के संबंध में दावाकर्ता यदि कोई हो तो आगामी दो दिवस में वे स्वामित्व के संबंध में वैधानिक दस्तावेज सहित अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी के न्यायालय में न्यायालयीन समय में अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत समय अवधि में कोई दावा प्रस्तुत न होने की दशा में प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री(मावा कट्टियां) के निवर्तन की कार्रवाई की जा सकेगी।