रतलाम रेल मण्डल में महत्वपूर्ण फेरबदल
Apr 13, 2013, 15:31 IST
सुरेश बरमेचा होंगे वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक
रतलाम,5 अप्रैल(इ खबरटुडे)। रेल मण्डल में वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक(सा) के रुप में पदस्थ सुरेश बरमेचा अब मण्डल के वाणिज्य विभाग का कामकाज संभालेंगे। रेल मुख्यालय ने श्री बरमेचा को वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि श्री बरमेचा अपने सेवाकाल में से लम्बा समय रतलाम में गुजार चुके है। वे मण्डल में अतिरिक्त वाणिज्य प्रबन्धक(एसीएम) और वाणिज्य प्रबन्धक(डीसीएम) के रुप में कार्य कर चुके है और वाणिज्य विभाग में उनका लम्बा अनुभव है। श्री बरमेचा इससे पूर्व रतलाम मण्डल में ही परिचालन विभाग का काम देख रहे थे। रतलाम से जुडे होने के कारण श्री बरमेचा का रेलकर्मियों के साथ साथ सामान्यजन से मधुर सम्बन्ध रहे है।