कफ्र्यू में ढील के दौरान जमकर उमडी महिलाओं की भीड,माणकचौक क्षेत्र में दी गई ढील
Sep 29, 2014, 16:09 IST
मेले जैसा माहौल बना,जमकर हुई खरीददारी,भाव भी बढे
रतलाम,29 सितम्बर (इ खबरटुडे)। महिलाओं को दी गई दो घण्टे की ढील में राम मन्दिर इलाके में मेले जैसा माहौल बन गया। दुकानों पर जमकर भीड उमडी और महिलाओं ने सब्जियों और रोजमर्रा के सामान की जमकर खरीददारी की। उधर माणकचौक थाना क्षेत्र में भी शाम साढे चार बजे से डेढ घण्टे की ढील महिलाओं को दी जा रही है। यह ढील वार्ड 40 से 49 तक लागू रहेगी। शहर के बाहरी क्षेत्रों में दोपहर दो बजे से चार बजे तक दी गई कफ्र्यू में ढील का महिलाओं ने जमकर उपयोग किया। जवाहर नगर में लगने वाली सब्जी मण्डी और राम मन्दिर क्षेत्र की किराना दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड जमा हो गई। इन इलाकों में मेले जैसा माहौल बन गया। पिछले दो दिनों से कफ्र्यू का कष्ट झेल रहे लोगों के लिए दो घण्टे का यह मौका किसी वरदान से कम नहीं था। पटरी पार के इलाकों के तमाम लोग जैसे सड़कों पर उमड आए थे। कफ्र्यू में दी गई ढील का जायजा लेने के लिए कलेक्टर डॉ.संजय गोयल व एसपी डॉ आशीष ने भी पूरे ईलाके का दौरा किया। ढील के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। शहर में पूरी तरह शान्ति है।