Movie prime

बीकानेर खाजूवाला से जैसलमेर रेलवे लाइन का काम जल्द शुरू होगा, 6.50 करोड़ रुपए की मंजूरी

 

बीकानेर से जैसलमेर

के बीच रेल सेवा की बहुप्रतीक्षित बहुप्रतीक्षि योजना को हरी झंडी मिल गई है। रेल मंत्रालय ने खाजूवाला से जैसलमेर तक प्रस्तावित 260 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 6.50 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। यह कदम न केवल सीमावर्ती इलाकों को जोड़ने में मददगार होगा। लंबे समय से इस रेलमार्ग की मांग की जा रही थी। यह 260 किमी लंबी रेल लाइन बीकानेर जिले के
खाजूवाला से शुरू होकर जैसलमेर तक पहुंचेगी और इसके रास्ते में अनूपगढ़, बाड़मेर और मुज जैसे सीमावर्ती इलाके भी जुड़ेंगे। इससे न केवल आमजन को सुलभ, सुरक्षित और सस्ती यात्री सुविधा मिलेगी, बल्कि यह इलाका पर्यटन, व्यापार, कृषि और खनिज आधारित उद्योगों के लिए नए द्वार भी खोलेगा। यह रेल परियोजना सामरिक दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती और आपूर्ति को आसान बनाएगी।