Movie prime

उदयपुर-आसनसोल-उदयपुर वाया जयपुर वीकली स्पेशल ट्रेन चलेगी

 

रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी-

आसनसोल-उदयपुर सिटी वाया जयपुर वीकली स्पेशल का संचालन किया जा रहा है।

 सीपीआरओ शशि किरण ट्रेन नंबर 09623 उदयपुर सिटी-आसनसोल वीकली स्पेशल 30 सितंबर से 4 नवंबर तक (6 ट्रिप) उदयपुर से प्रत्येक मंगलवार को शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:10 बजे जयपुर स्टेशन और गुरूवार को अल सुबह 4:55 बजे आसनसोल पहुंचेगी। 

ट्रेन नंबर 09624 वापसी में 2 अक्टूबर से 6 नवंबर तक (6 ट्रिप) आसनसोल से प्रत्येक गुरुवार को सुबह 7:55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:55 बजे जयपुर और रात 9:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

 ट्रेन में 1 सेकंड, 3 थर्ड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी, 5 स्लीपर और 4 जनरल कोच होंगे।