Movie prime

राजस्थान में ट्रफ लाइन बदली, बारिश के आसार बढ़े

 

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मानसून की बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट लागू है। प्रदेश में मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान में जयपुर और बीकानेर से गुजर रही है, जिससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभागों में अगले कुछ दिन बारिश होती रहेगी।

पिछले दिन जालोर, जैसलमेर, सीकर, पाली और वनस्थली समेत कई इलाकों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। इस मानसून सीजन में अब तक राजस्थान में औसत से 135 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। आगामी 130 मिनट के दौरान जयपुर, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ भारी बारिश की संभावना है।दौसा, नागौर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में येलो अलर्ट जारी है। यहां हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली और तेज हवा (20-30 किलोमीटर प्रति घंटे) की संभावना बनी हुई है।

पिछले दिन बूंदी के इंद्रगढ़ में सर्वाधिक 144 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 43.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।