Movie prime

Rajasthan News: ये नेशनल हाईवे बदलेंगे राजस्थान की किस्मत, केंद्र सरकार ने दी परियोजना को मंजूरी

 

New National Highway in Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में आने वाले समय में नेशनल हाईवे की बदोलत किस्मत बदलने ने जा रही है। यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने राजस्थान प्रदेश में एक 21 नए नेशनल हाईवे बनाने की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

इन हाईवे का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद राजस्थान प्रदेश की तस्वीर जाएगी। प्रदेश में इन राजमार्गों के निर्माण के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से लगभग 5000 करोड़ लागत की नई परियोजनाओं की मंजूरी दी गई है।

इतनी आएगी परियोजना पर लागत

पिछले वर्ष राज्य योजना में सड़क, पुल और आर यू बी निर्माण के लिए 12620 करोड़ रुपए खर्च किए गए जो कि अब तक की सबसे सर्वाधिक थी। लेकिन इस वर्ष बजट में बढ़ोतरी करते हुए 17384 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जो अब तक का सर्वाधिक है। केंद्रीय सड़क आधारभूत निधि से प्रदेश में पिछले साल लगभग 1300 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण कराया गया।

इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के प्रयासों एवं प्रभावी मॉनिटरिंग व्यवस्था से सी आर ई एफ ने पिछले वर्षों संचय फंड से प्राप्त करते हुए अब तक की सबसे ज्यादा काम पिछले साल खर्च की गई है।

सड़क निर्माण सीमा

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बताया कि इस परियोजना के तहत नागौर नेत्र सड़क के चार लाइन का कार्य रायपुर जस्सा खेड़ा, गंगानगर सिटी बायपास, करौली बाईपास शाहिद विभिन्न सड़कों का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इसके अतिरिक्त दुर्घटना की आशंका वाले तेरा ब्लैक होल में सुधार का कार्य भी कराया जाएगा।