Movie prime

Jodhpur:गर्मी की छुट्टियों का लाभ उठाएगा रेलवे, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी, यात्रियों को भी होगा लाभ

 

Jodhpur:गर्मी की छुट्टियों को भुनाने के लिए रेलवे ने अहम फैसला लिया है। छुट्टियों में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण रेलवे ने तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इससे रेलवे को तो फायदा होगा ही, साथ ही यात्रियों को भी काफी लाभ होगा। उनको ट्रेनों में सीट मिल जाएंगी और वह लोग आराम से सफर कर सकेंगे। यह जानकारी उत्तर-प​श्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अ​धिकारी श​शि किरण ने दी। उन्होंने बताया कि यह सभी ट्रेन साप्ताहिक होंगी। यह ट्रेन द​​क्षिण भारत से राजस्थान के जोधपुर और बाड़मेर तक चलेंगी। इनमें हजारों की संख्या में यात्री सफर कर सकेंगे। 


जब भी गर्मियों की छुट्टियां होती है तो यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। बहुत से लोग अपने बच्चों की छुट्टियों पर उनके घुमाने के लिए ले जाते हैं। इसके अलावा दूर स्थानों पर कार्यरत लोग अपने घर भी वापस आते हैं और छुट्टियां बिताते हैं। ऐसे में हर साल छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसका लाभ उठाने के लिए रेलवे ने यह तीन जोड़ी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह ट्रेन अप्रैल से जुलाई तक सीमित अव​धि के लिए ही चलेंगी। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को यह काफी राहत देंगी। 


चेन्नई से जोधपुर के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे के जनसंपर्क अ​धिकारी के अनुसार पहली स्पेशल ट्रेन चेन्नई और जोधपुर के भगत सिंह की कोठी तक चलेगी। यह ट्रेन सप्ताह में एक ही दिन चलेगी। यह ट्रेन नंबर 06157 चेन्नई से नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलेगी। ट्रेन का संचालन प्रत्येक बुधवार को रात सात बजकर 45 मिनट पर होगा। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर को 12 बजकर 30 मिनट पर भगत सिंह की कोठी पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 06158 बनकर 12 अप्रैल से पांच जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर भगत की कोठी से रवाना होगी और रविवार को रात 11 बजकर 15 मिनट पर चेन्नई पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 13 चक्कर लाएगी। इस ट्रेन के स्टॉपिज सूलूरुपेटा, विजयवाड़ा, बल्लारशाह, भुसावल, वडोदरा, साबरमती, समदड़ी समेत कुछ अन्य स्टेशन भी होंगे। 


कोयम्बटूर-भगत की कोठी के बीच दूसरी ट्रेन
यदि हम दूसरी ट्रेन की बात करें तो यह कोयम्बटूर से चलेगी और भगत की कोठी जाएगी। यह ट्रेन संख्या 06181 हर वीरवार सुबह दो बजकर 30 मिनट पर कोयम्बटूर से रवाना होगी और शनिवार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जोधपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दस अप्रैल से तीन जुलाई तक चलेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 06182 बनकर हर रविवार रात को 11 बजे जोधपुर से रवाना होगी और बुधवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर कोयम्बटूर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन तिरुप्पूर, काचीगुडा, नांदेड़, वडोदरा, समदड़ी स्टेशनों से होकर गुजरेगी। 


सुपरफास्ट ईरोड-बाड़मेर ट्रेन
रेलवे ने तीसरी स्पेशल ट्रेन ईरोड और बाड़मेर के बीच चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नंबर 06097 मंगलवार सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर ईरोड से रवाना होगी। वीरवार सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर यह ट्रेन बाड़मेर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन आठ अप्रैल से 10 जून तक हर मंगलवार को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन नंबर 06098 शुक्रवार रात को 10 बजकर 50 मिनट पर बाड़मेर से रवाना होगी और रविवार रात 8 बजकर 15 मिनट पर ईरोड पहुंच जाएगी। यह ट्रेन दस चक्कर लाएगी। यह ट्रेन मडगांव, रत्नागिरी, पनवेल, वडोदरा, समदड़ी व बायतू होते हुए कई स्टेशनों पर रुकेगी।