New expressway In Rajasthan: जयपुर से जोधपुर का सफर होगा अब मात्र 4 घंटे में तय, 11492 करोड़ की लागत से सरकार करेगी 350 मीटर लंबे हाईवे का निर्माण
Jaipur Pachpadra Expressway Update: राजस्थान प्रदेश में आने वाले समय में जयपुर से जोधपुर के बीच सफर आसान होने जा रहा है। केंद्र सरकार प्रदेश में इन दो बड़े शहरों के बीच 350 मीटर लंबे हाईवे के निर्माण हेतु लगभग 11,492 करोड रुपए खर्च करने जा रही है। इस एक्सप्रेसवे (New Expressway) के निर्माण से वाहन चालकों का सफर तो आसान होगा ही होगा साथ ही साथ दूरी कम होने से ईंधन की भी बचत होगी। आज हम जिस एक्सप्रेस वे के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं उसे एक्सप्रेसवे का जयपुर और जोधपुर के बीच निर्माण केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।
इस हाइवे को जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे (Jaipur Pachpadra Expressway) नाम दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों से होकर गुजरने वाले देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi Mumbai Expressway) का निर्माण कार्य भी लगभग पूर्ण हो चुका है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार मिलकर इन दोनों राजस्थान राज्य में नए नेशनल हाईवे का जल बिछाने हेतु तेजी से कार्य कर रही है।
जयपुर-पचपदरा हाईवे पर सरकार खर्च करेगी 11,492 करोड रुपए
प्रदेश की राजधानी जयपुर और जोधपुर शहर के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु केंद्र सरकार जयपुर-पचपदरा (Jaipur Pachpadra Highway Update) के निर्माण पर अनुमानित लागत 11,492 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से जयपुर से जोधपुर के बीच कनेक्टिविटी तो बेहतर होगी ही होगी साथ ही साथ औद्योगिक विकास के भी नए दरवाजे खुलेंगे।
इस हाइवे के निर्माण से पहले जयपुर से जोधपुर का सफर तय करने के दौरान लगने वाले समय में भी कमी आएगी। जानकारी के अनुसार पहले जयपुर से जोधपुर के बीच सफर तय करने में साढे 5 घंटे का समय लगता था जो अब कम होकर मात्र चार घंटे रह जाएगा। इस हाइवे के निर्माण से वाहन चालकों को जयपुर से जोधपुर का सफर तय करने के दौरान डेढ़ घंटे की बचत होगी। दूरी कम होने के कारण वाहन चालकों की समय के साथ-साथ पैसों की भी बचत होगी।
इन जिलों से होकर गुजरेगा जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे
राजस्थान प्रदेश में जल्द ही केंद्र सरकार 350 किलोमीटर लंबे जयपुर-पचपदरा एक्सप्रेसवे (Jaipur Pachpadra Expressway) का निर्माण करने जा रही है। यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के दो बड़े शहरों के बीच सफर आसान करने के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी अहम माना जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा यह नया हाईवे (New Expressway Rajasthan) प्रदेश के जयपुर रोड जोधपुर जिले के साथ-साथ कई अन्य जिलों के लिए भी बड़ी सौगात लेकर आएगा। जयपुर-पचपदरा नया एक्सप्रेसवे प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित अजमेर, बाड़मेर, दौसा, टोंक, किशनगढ़, पाली और बाड़मेर व
जोधपुर से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से प्रदेश के 9 जिलों में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।