Movie prime

Rajasthan school holiday : शिक्षा विभाग ने दिवाली अवकाश में किया बदलाव, अब इतने दिन रहेगी स्कूलों की छुट्टियां

 

शिक्षा विभाग ने दिवाली

अवकाश में बदलाव (School holiday change) किया है। अब 3 दिन पहले अवकाश प्रारंभ होगा, लेकिन कुल अवधि 12 दिन ही रहेगी। यह 13 से 24 अक्टूबर तक रहेगा। पहले शिविरा पंचांग में 16 से 27 अक्टूबर तक घोषित किया था। द्वितीय परख 25 से 28 अक्टूबर तक होंगे।

गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को रविवार(Sunday) पड़ रहा है, ऐसे में स्कूल 11 अक्टूबर तक संचालित होंगे और 13 अक्टूबर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। वहीं अवकाश(School holiday) के बाद स्कूल 25 अक्टूबर (Saturday) को दोबारा शुरू होंगे। इस बदलाव से छात्रों और अभिभावकों दोनों को पहले से अलग योजना बनानी होगी।

छुट्टियों के शेड्यूल(holiday schedule) में बदलाव के चलते अब सेकंड टेस्ट (second test)की तारीखें भी प्रभावित होंगी। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट(Sitaram Jaat) ने शासन सचिव को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि शिविरा पंचांग के अनुसार 13 से 15 अक्टूबर(dipawali school holiday 13 tu 15 October Rajasthan) तक सेकंड टेस्ट प्रस्तावित था।

लेकिन अब चूंकि मध्यावधि अवकाश 13 से 24 अक्टूबर(dipawali school holiday) तक रहेगा, इसलिए second test  की तिथियों में भी बदलाव होगा। प्रस्ताव के अनुसार, अब second test 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जा सकते हैं।