Movie prime

Rajasthan : राजस्थान सरकार ने गांवों के लिए खोला खजाना, प्रत्येक गांव में बनेगा विशेष खेल का मैदान 

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत गांवों में उपलब्ध जमीन के अनुसार वहां खेल मैदान बनाए जाएंगे। गांवों में खाली पड़ी चरागाह व बंजर जमीन पर खेल मैदान बनाकर यहां खेल संकुल बनाए जाएंगे, ताकि युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। ग्राम पंचायतों में खेल संकुल का विकास कर विविध खेल गतिविधियों के लिए उचित स्थल का निर्माण एवं व्यवस्था की जाएगी।
 

राजस्थान सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए खजाने को खोला है। जहां पर इस खजाने से प्रत्येक गांव में खिलाड़ियों की पौध तैयार करने के लिए विशेष खेल का मैदान तैयार किया जाएगा। यह खेल मैदान उस गांव में उपलब्ध जमीन के हिसाब से तैयार किए जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए रास्थान सरकार ने अब मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे। साथ ही शारीरिक व्यायाम के लिए ओपन जिम भी बनाएंगे। ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल गतिविधियों से जुड़कर आगे बढ़ सकें। इसके लिए राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

खेलों में निखार लाने और नया प्लेटफार्म देने के लिए प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में अब खेल मैदान विकसित होंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत बनने वाले इन मैदानों में ओपन जिम, रेसिंग ट्रैक, कबड्डी, खो-खो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी और क्रिकेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए पंचायतों को स्थान का चयन करने के निर्देश दिए हैं।

उपलब्ध जमीन के अनुसार बनेंगे खेल मैदान

राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत गांवों में उपलब्ध जमीन के अनुसार वहां खेल मैदान बनाए जाएंगे। गांवों में खाली पड़ी चरागाह व बंजर जमीन पर खेल मैदान बनाकर यहां खेल संकुल बनाए जाएंगे, ताकि युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। ग्राम पंचायतों में खेल संकुल का विकास कर विविध खेल गतिविधियों के लिए उचित स्थल का निर्माण एवं व्यवस्था की जाएगी। गांवों में खेल संकुल के निर्माण व रखरखाव के लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा।

भूमि के अनुसार बनेंगे खेल मैदान

सरकार द्वारा गांव में उपलब्ध पंचायती जमीन के हिसाब से खेल मैदान तैयार किया जाएगा। सरकार की योजना है। जहां पर एक एकड़ से कम जमीन है तो वहां पर ओपन जिम, रेसिंग ट्रैक, बैडमिंटन, कबड्डी, खो-खो, हाईजंप, लॉग जंप, योग केंद्र बनाए जाएंगे।

जिस गांव में डेढ़ एकड़ पंचायती जमीन उपलब्ध है तो वहां पर टेनिस, बास्केटबॉल का मैदान बनाया जाएगा। जहां पर डेढ़ एकड़ से ज्यादा जमीन है तो वहां पर फुटबॉल, हॉकी, सेना भर्ती तैयारी के खेल मैदान तैयार किया जाएगा। अगर तीन एकड़ से ज्यादा जमीन है तो क्रिकेट मैदान बनाए जाएंगे।