राजस्थान में बहनों को रक्षाबंधन पर बड़ी सौगात, निशुल्क रोडवेज यात्रा के साथ मिलेंगे इतने रुपए
Jul 29, 2025, 18:26 IST
रक्षाबंधन के पर्व पर राजस्थान सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को विशेष सौगात दी है। राजस्थान की लगभग 1.25 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 501 रुपए की राशि उनके खातों में राखी से पहले भेज दी जाएगी।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को राजस्थान रोडवेज में दो दिन निशुल्क यात्रा करने को मिलेगी। इससे पहले 5 अगस्त को आंगनबाड़ी बहन समान दिवस मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम सुरक्षा सम्मान पर्व के तहत बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में राज्य स्तरीय सत्र पर बनाया जाएगा।
5 अगस्त को सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छात्ता भी भेंट किया जाएगा । राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए तैयारी चल रही है । इसके साथ ही जिला सत्र पर भी कार्यक्रम होंगे।