Movie prime

RPSC ने इन पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, यहां देखिए आवेदन से जुड़े डिटेल्स और लास्ट डेट

 

RPSC 3225 Posts: राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वाधान में माध्यमिक शिक्षा विभाग में सीनियर अध्यापकों की भर्ती होने वाली है। ऑनलाइन आवेदन 14 अगस्त से शुरू होने वाले हैं और इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर रखी गई है।


इनमें प्राध्यापक एवं कोच के 3225 पदों पर भर्ती होगी। अभ्यर्थियों को भर्ती पदों के तहत आवेदन करते समय विज्ञापन में जारी की गई वांछित योग्यता का अवलोकन करना होगा।

 आप अगर फॉर्म भरना चाहते हैं तो फॉर्म भरने से पहले इससे जुड़ी तमाम जानकारियां देख ले और साथ ही पड़ा की संख्या भी देख लेता की बाद में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।


 विषयवार पद
हिंदी- 710

अंग्रेजी- 307

संस्कृत- 70

राजस्थानी- 6

पंजाबी- 6

उर्दू- 140

इतिहास- 170ं

राजनीति विज्ञान-350

भूगोल- 270

अर्थशास्त्र- 34

समाजशास्त्र- 22

पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन- 2

होमसाइंस- 70

केमिस्ट्री- 177

फिजिक्स- 94

गणित- 14

बायलॉजी- 85

कॉमर्स- 430

ड्रॉइंग- 180

म्यूजिक- 7

शारीरिक शिक्षा-73

कोच एथलेटिक्स-2

कोच बास्केटबॉल-2

कोच वॉलीबॉल-1

कोच हैंडबॉल-1

कोच कबड्डी-1

कोच टेबल टेनिस-1

(पद आयोग की सूचना के अनुसार )