Movie prime

राजस्थान सब्जी भाव : राजस्थान सब्जी मंडी में आज टमाटर के भाव ने फिर छुआ आसमान, जाने आज सब्जियों के ताजा भाव

 

राजस्थान की सबसे बड़ी सब्जी मंडियों में आज फिर से टमाटर और शिमला मिर्च के दाम की बोली ऊपर में लगी है। आज थोक मंडी में टमाटर 30 रुपए प्रति किलो तक बिका। वहीं हरी मिर्च के दाम भी आज तेजी पर रहे थोक मंडी में हरी मिर्च के रेट 25 से 40 रुपए के बीच रहे। वही शिमला मिर्च तो बीते कई दिनों से तेजी पर चल रही है। आज थोक मंडी में शिमला मिर्च 60 से 70 रुपए  के बीच बिकी। अदरक के दाम भी आज₹80 तक जा पहुंचे। टिंडो का रेट 60 रुपए  किलो तक रहा । अन्य सब्जियों में लोकी, फूलगोभी, पत्ता गोभी ,बैंगन, अरबी, भिंडी और कद्दू के दाम आज स्थिर रहे। सब्जी मंडी में आज सब्जियों के भाव इस प्रकार है।

टिंडा ₹60 से ₹70 प्रति किलो।

अरबी ₹16 से 22 रुपए प्रति किलो।

तुरई 25 से 27 रुपए प्रति किलो।


खीरा पोली हाउस 28 से ₹35 किलो।

कद्दू 13 से 17 रुपए प्रति किलो।

बैगन 25 से 30 रुपए।

ग्वार फली 40 से 45 रुपए।


अदरक 70 से 80 रुपए।

भिडी 22 से 25 रुपए, लोकी 12 से 18 रुपए, नींबू 32 से 35 रुपए ,शिमला मिर्च 55 से 60 रुपए, करेला 30 से 35 रुपए ,पत्ता गोभी 22 से 26 रुपए ,फूलगोभी 40 से 48 रुपए ,बारीक मिर्च 35 से 40 रुपए,मिर्ची 22 से 24 रुपए ,टमाटर हाइब्रिड 30 से 40 रुपए प्रति किलो।