Movie prime

Rajasthan train news: रेलवे राखी, 15 अगस्त और कृष्ण जन्माष्टमी पर चलाएगा स्पेशल ट्रेन,  देखें रूट और टाइमिंग

 
Rajasthan Train news: अगस्त के महीने में कई मुख्य त्यौहार आने वाले हैं। रक्षाबंधन कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस अगले हफ्ते मनाए जाएंगे। इस मौके पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। भाई बहन के त्यौहार रक्षाबंधन यानी की 9 अगस्त 15 अगस्त और 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर स्पेशल ट्रेन रेलवे चलाएगा।
त्योहारों में छुट्टी होने की वजह से स्टेशन पर काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। टिकट की समस्या भी होने लगती है इसलिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।
जयपुर और कोटा से मुंबई की ट्रेन
उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुंबई से जयपुर के बीच एक साप्ताहिक Special Train चलाने की व्यवस्था की है। यह Train 7 और 14 अगस्त को मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से जयपुर के सांगानेर स्टेशन के बीच चलेगी. वापसी में यह 8 और 15 अगस्त को जयपुर से मुंबई लौटेगी।
मुंबई से 09023 नंबर की ट्रेन गुरुवार 7 और 14 अगस्त की शाम 4:45 पर चलेगी. यह ट्रेन कोटा और सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी. कोटा में यह ट्रेन शुक्रवार 8 अगस्त की सुबह 8:25 बजे और सवाई माधोपुर सुबह 10:10 बजे पहुंचेगी. जयपुर के सांगानेर स्टेशन पर ट्रेन दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 09024 नंबर की ट्रेन शुक्रवार 8 और 15 अगस्त को सांगानेर से शाम 4:50 बजे चलेगी. यह ट्रेन 6:35 बजे सवाई माधोपुर और रात 8:10 बजे कोटा में रुकेगी. ट्रेन अगले दिन शनिवार को सुबह 11:15 बजे मुंबई में बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
यह ट्रेन सवाई माधोपुर और कोटा के अलावा राजस्थान में रामगंजमंडी, भवानी मंडी और चौमहला स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन के ये स्टॉप होंगे - सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, चौमहला, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली.