Rajasthan: राजस्थान के इन चार शहरों की पूरी तरह से बदल जाएगी सूरत, यहां मिलेगी आधुनिक सुविधाएं
Rajasthan: राजस्थान की चार शहरों की सूरत बदलने वाली है. सीकर जिले के चार शहरों को सैटलाइट टाउन के तौर पर विकसित किया जाएगा. यह योजना नगर निकायों के चुनावी साल में शुरू हो सकती है. इसमें सीकर के सीकर शहर,श्रीमाधोपुर,रिंग्स व खाटूश्यामजी कस्बे को विकसित करने की योजना है. साल 2024 में राज्य सरकार ने राज्य के 40 शहरों को सैटलाइट टाउन योजना का विजन दिखाया था. परंतु यह योजना वित्तीय कमी के कारण फाइलों में ही अटकी रही. प्रदेश की राजधानी जयपुर,जोधपुर,अजमेर,भरतपुर,कोटा व सीकर सैटलाइट टाउन योजना में शामिल है.
योजना से संबंधित विकास प्राधिकरण ने नगरीय निकायों से जानकारी मांगी है ताकि योजना के लिए केंद्र स्तर पर भी बात की जा सके. सूत्रों के अनुसार इस योजना के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक से लगभग 20 हजार करोड़ लोन लेने की करवाई को सरकार ने आगे बढ़ाया है. इसमें शहर के सामान्य विकास के साथ-साथ परिवहन कनेक्टिविटी तथा औद्योगिक डेवलपमेंट पर भी कार्य किया जाएगा.
सैटलाइट टाउन योजना से लोगों का बड़े शहरों की तरफ रुझान काम होगा. जिससे पलायन रुकने की भी संभावना होगी. स्थानीय निवेशकों का जुड़ाव होने से रोजगार का दायरा भी बढ़ेगा.
राजस्थान के इन सभी शहरों की सूरत बदलने से विकास की गति तेज होगी और साथ ही इन शहरों में रहने वाले लोगों का भी विकास होगा. भजनलाल शर्मा सरकार ने तेजी से कार्य करने का आदेश दिया है.