Movie prime

राजस्थान आरटीओ कार्यालय ने की हरियाणा रोडवेज की बस जब्त, 45 यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़ा

राजस्थान आरटीओ कार्यालय ने की हरियाणा रोडवेज की बस जब्त, 45 यात्रियों को बीच रास्ते में छोड़ा
 

 हरियाणा रोडवेज की यात्रियों से भरी एक बस को राजस्थान में जब्त कर लिया गया। इस बस में सवार सभी 45 यात्रियों को बीच रास्ते में ही उतरने पर मजबूर कर दिया गया। राजस्थान परिवहन विभाग के अ​धिकारियों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की यह बस टाइम टेबल के हिसाब से नहीं चल रही थी, इस कारण इसे जब्त किया गया। हरियाणा परिवहन विभाग के अ​धिकारियों का कहना है कि राजस्थान रोडवेज अ​धिकारियों ने प्राइवेट बसों से मिलीभगत करके यह कार्रवाई की है। हरियाणा के अ​धिकारियों ने कहा कि बस के सभी जरूरी कागजात राजस्थान जांच इंचार्ज को भेज दिए थे, लेकिन इसके बावजूद बस को जब्त करना गलत है।

हिसार रोडवेज के महाप्रबंधक ने तुरंत बैठक बुलाई और मामले को सुलझाने के बारे में विचार किया। 
बुधवार को हिसार रोडवेज की यह बस दोपहर को सूरतगढ़ से हिसार आ रही थी। चालक विकास ने बताया कि नोहर में आरटीओ टीम ने बस को रोक लिया। इसके बाद बस के कागजात चेक किए गए और यात्रियों की भी जांच की गई। बाद में टीम ने बस को जब्त कर लिया और उसका चालान काट दिया।

चालक विकास ने बताया कि बस अपने समय के अनुसार चल रही थी, लेकिन राजस्थान परिवहन विभाग ने इसका टाइम टेबल गलत बताया। इसके बाद बस को आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवा लिया और सभी यात्रियों को बस से उतार दिया। उन्होंने दूसरी बस का इंतजाम करके यात्रियों को आगे रवाना किया।

 
राजस्थान अ​धिकारियों ने नहीं की सुनवाई
हिसार रोडवेज में ड्यूटी इंचार्ज सुरेंद्र ने बताया कि यह बस आठ साल से हिसार और सूरतगढ़ के बीच चल रही थी। आज तक बस को किसी ने नहीं रुकवाया। बस के पकड़े जाने पर उन्होंने सभी जरूरी कागजात राजस्थान परिवहन अ​धिकारियों को भेज दिए, इसके बावजूद बस को नहीं छोड़ा गया। राजस्थान अ​धिकारियों ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की और बस को जब्त कर लिया गया। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बस सुबह आठ बजे हिसार से चलती है, जो बालसमंद, नोहर के रास्ते सूरतगढ़ पहुंचती थी। सुबह दस बजे यह बस नोहर पहुंचती और दोपहर को डेढ़ बजे सूरतगढ़ से चलती है। दोपहर बाद तीन बजे यह बस नोहर पहुंची थी, लेकिन यहां पर आरटीओ ने बस को इंपाउंड कर दिया। 


टाइम टेबल को लेकर चल रहा विवाद
सूत्रों के अनुसार हिसार और राजस्थान के बीच टाइम टेबल को लेकर विवाद पिछले एक साल से चल रहा है। इस रूट पर जो राजस्थान के निजी बस संचालक चलते हैं, वह बार-बार हिसार रोडवेज की बसों का टाइम टेबल गलत बताकर ​शिकायत कर रहे थे। उनका पक्ष लेते हुए राजस्थान के अ​धिकारियों ने कार्रवाई कर दी। टाइम टेबल का यह विवाद हिसार से खाजूवाला बस को सूरतगढ़ से चलाने के बाद से शुरू हुआ था। 


दोनों राज्यों के बीच पहले भी हो चुका है विवाद
ऐसा नहीं कि हरियाणा-राजस्थान रोडवेज विभाग के बीच यह पहला विवाद है। छह महीने पहले हरियाणा की महिला पुलिस कर्मचारी और कंडक्टर के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटने शुरू कर दिए थे। जवाबी कार्रवाई में राजस्थान में भी हरियाणा रोडवेज की बसों के चालान काटे गए। दोनों राज्यों की इस लड़ाई में यात्रियों को काफी नुकसान होता है। दोनों राज्यों की ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करती है, लेकिन रोडवेज बसों को लंबे समय तक खड़ा किया जाता है और उनके चालान काटने से यात्री परेशान रहते हैं। उस समय तीन दिन में राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के चालान काटे गए थे। राजस्थान पुलिस ने भी हरियाणा की 26 बसों के चालान एक ही दिन में काटे थे। यह सभी चालान जयपुर में काटे गए थे।