Movie prime

Rajasthan news : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान को दिया बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले काम करने के निर्देश

 

राजस्थान के सिएम भजनलाल शर्मा ने दीपावली के त्यौहार को देखते हुए नगरीय क्षेत्र की रात्रि कालीन सुरक्षा ,ऊर्जा बचत और बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए लगाई जाने वाली 2 लाख से भी अधिक एलइडी स्ट्रीट लाइटों के कार्य की शुरुआत दीपावली से पहले करने के आदेश जारी कर दिए हैं।


अधिकारियों द्वारा सूचना मिली है कि मंत्री परिषद की बैठक में नगरीय क्षेत्र की रात्रि कालीन सुरक्षा ऊर्जा बचत और बेहतर यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य बजट 2025- 26 में प्रस्तावित 1 लाख एलइडी स्ट्रीट लाइटों की संख्या बढ़ाकर अब 2 लाख से भी अधिक करने का निर्णय लिया था। आज मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि दीपावली के त्यौहार से पहले इस कार्य की शुरुआत कर दी जाए, ताकि राजस्थान की सड़के और भी उज्जवल दिखाई दे.