Rajasthan: राजस्थान में फिर एक्टिव हुआ मानसून, सीकर, चूरू सहित इन 14 जिलों में 4 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
Updated: Aug 10, 2025, 21:08 IST
Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। राज्य के कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 21 अगस्त तक राज्य में तूफानी बारिश का दौर जारी रहेगा।
रक्षाबंधन के दिन भी राज्य के कई जिलों में रिमझिम बारिश हुई। राज्य में मानसून ने फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। अभी राज्य के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।
लगातार होने वाली भयंकर बारिश के वजह से सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया इसके साथ ही साथ नदी नालों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। बारिश के कारण लगातार परेशानियां बढ़ती जा रही है।
मौसम वैज्ञानिको ने चूरू सीकर सवाई माधोपुर जयपुर राजसमंद चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में बारिश के साथ-साथ 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं भी चलेगी।
कल कहां-कहां बरसे बादल
शनिवार को करौली, अलवर और दौसा में अच्छी बरसात हुई. जयपुर में 7.4 मिमी, अलवर में 7.2 मिमी और करौली में 13 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई. आज यानी रविवार को मौसम विभाग ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर, दौसा, अलवर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ शामिल हैं. इन इलाकों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 20–30 किमी/घंटा की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है. लोगों को सतर्क रहने और खुले क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.
जयपुर में बारिश की चेतावनी
राजधानी जयपुर में भी आज येलो अलर्ट जारी है. सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और कभी भी बारिश शुरू हो सकती है. सुबह 7 बजे तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दिन का अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.