Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान सरकार की घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी सौगात, अब मिलेगी 150 यूनिट बिजली फ्री

 

जयपुर। राजस्थान में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार ने एक और नई घोषणा की है। अब तक राजस्थान के घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही थी, अब इसे बढ़ाकर 150 यूनिट कर दिया गया है। ऐसे में लोगों को 50 यूनिट बिजली और फ्री मिलने से उनको काफी राहत मिलेगी।


राजस्थान के बिजली मंत्री हीरालाल ने बताया कि यह योजना पूरे प्रदेश में लागू की जा रही है। पहले घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 150 यूनिट कर दिया गया है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने अपनी पूरी योजना तैयार कर ली है। फिलहाल राजस्थान के सभी उपभोक्ता 150 यूनिट फ्री की श्रेणी में नहीं आ रहे हैं, इसके लिए राज्य सरकार जल्द ही कुछ और उपाय करने जा रही है ताकि इस योजना का सभी उपभोक्ताओं के लाभ मिल सके। फिलहाल इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए मसौदा तैयार कर लिया है।

इसके वित्त विभाग के पास भेजकर स्वीकृति ली जाएगी। मंत्री हीरालाल ने बताया कि फिलहाल 100 यूनिट फ्री दी जा रही है। जल्द ही हर घर पर प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत दो सोलर पैनल लगाए जाएंगे, जिससे उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली फ्री में उपलब्ध हो सके। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। सोलर प्लांट सरकार लगाकर उपभोक्ताओं को देगी।

फिलहाल सरकार 1.19 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री दे रही है। अब इन्हीं उपभोक्ताओं को 150 यूनिट बिजली फ्री में दी जाएगी। इसके लिए सोलर पैनल लगाने का काम जल्द शुरू होगा। इसमें किसी भी प्रकार का कोई आवेदन उपभोक्ताओं को नहीं करना होगा। राजस्थान में 1.60 करोड़ बिजली के घरेलू उपभोक्ता हैं। सोलर पैनल के द्वारा यह सभी अपने लिए 150 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकेंगे। इसी के माध्यम से लोगों को फ्री बिजली दी जाएगी।


हर घर तक पहुंचेगा योजना का लाभ
बिजली मंत्री हीरालाल ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ हर घर तक पहुंचेगा। इसके लिए ही यह योजना बनाई गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि हर घर में बिजली हो, इसी सपने को पूरा करने के लिए राजस्थान सरकार आगे बढ़ रही है। हर घर पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एक से लेकर तीन किलोवाट या इससे अ​धिक सोलर पैनल लगाने पर स​ब्सिडी दे रही है। फिलहाल राज्य सरकार की तरफ से कोई स​ब्सिडी नहीं दी जा रही है।