Movie prime

गर्मी के मौसम में किसानों की फसलों को बचाने के राजस्थान सरकार दे रही  है अनुदान, जाने इस योजना के बारे में

 

Rajsthan govt scheme: भजनलाल शर्मा की सरकार किसानों के लिए खास योजना की शुरू शेडनेट योजना (पॉली हाउस) लेकर आई जिससे किसानों को फसलों को बचाने के लिए धूप और कीटों से बचने के लिए ये योजना लेकर आई है l। 50%-70% तक अनुदान राशि दी जा रही हैं। इस योजना का पंजीकरण कृषि विभाग की वेबसाइट से किया जा सकता है। 


इस तपती धूप और गर्मी के सीजन में फसलों को सुरक्षित रखने के लिए एक चुनौती है। राजस्थान सरकार किसने की फसल को सुरक्षित रखने और आधुनिक खेती करने के लिए यह योजना लेकर आई है जो किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी l। पॉलीहाउस में नियंत्रण तापमान पर बागवानी फसल सब्जियां फूल जैसी आधुनिक खेती की जा सकती है। पॉलीहाउस फसलों को मौसम की मार और कीटों से बचने ओर उत्पादन में वृद्धि करेगा। पॉली हाउस पर 50से 70% सब्सिडी दी जा रही है। जिसे किसानों को फल सब्जी और फूलों की फसलों में अधिक लाभदायक साबित होगी।


पॉलीहाउस बुनावट वाली जाली की संरचना होती है। जिससे जरूरत के हिसाब से सूर्य की रोशनी नमी और हवा अंदर आती हैं। इससे फसलों को अनुकूल तापमान और नमी प्रदान होती है जिसे फसलों में  अधिक वृद्धि होती हैं। इससे किसान अपनी फसल को कीटों के प्रकोप जलवायु परिवर्तन से और अन्य खतरों से बचती हैं।


कितनी राशि आपके खाते में आएगी।


जनरल टेक्निकल किसानों के लिए 50% अनुदान राशि अधिकतम 400 वर्ग मीटर एरिया तक और लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व जनजाति के किसानों को 70% अनुदान राशि दी जाएगी। राज्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 25% अनुदान राशि सीमांत और जनजातीय क्षेत्रों के किसानों को अंतरिक्त दी जाएगी l।
यह राशि किस के खातों या सीधी वेंडर के खाते में दी जाएगी।

इस योजना के लिए कौन से किसान पत्र होगी 


आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी और अपनी खुद की जमीन ओर सिंचाई की प्रॉपर व्यवस्था होनी चाहिए। 


आवेदन कहां से होगा.
Sso गूगल सर्च करे गूगल या जन आधार से login करे sso I'd बनने के बाद raj-kisan पर जाए फॉर्मर सेक्शन पर क्लिक करें फॉर्मर एंट्री पर क्लिक करे । योजना का सेक्लेक्शन करे आधार से प्रमाणित करे अन्य व्यक्तिगत जानकारी ओर दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन को सबमिट करें।