Movie prime

Rajasthan: बहन की याद में भाई की अनोखी श्रद्धांजलि! 25 साल से हर रक्षाबंधन पर बहनों को मुफ्त में सफर कराता है ये ऑटोवाला

 

Rajasthan: रक्षाबंधन का त्यौहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन भाई के कलाई पर राखी बांधती है और उसके लंबी उम्र की कामना करती है। राजस्थान का एक भाई जो रक्षाबंधन के दिन जोधपुर की बहनों को अपने ऑटो से मुफ्त में सफर कराता है।

 जोधपुर के मदेरणा कॉलोनी, वार्ड 65, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे रहने वाले धनराज दाधीच ने अपनी दिवंगत बहन ‘बेबी’ की याद में एक ऐसी मिसाल कायम की है, जो न केवल जोधपुर बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा है। अभी से 42 साल पहले धनराज की बहन बेबी हार्ट अटैक से इस दुनिया को अलविदा कह गई थी जिसके बाद धनराज को काफी बड़ा झटका लगा था।
रक्षाबंधन के दिन उनकी बहन ने उन्हें राखी बांध और कुछ महीनो बाद दिवाली के दो-चार दिन बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना से धनराज को बेहद धक्का लगा और उन्होंने कसम खाई कि अब जोधपुर की हर बहन को वह अपनी बहन मानेंगे।
 धनराज जब से ऑटो चलाना शुरु किया तब से उन्होंने कसम खाई कि वह जोधपुर की सभी बहनों को अपनी बहन मानेंगे और रक्षाबंधन के दिन मुफ्त में उन्हें ऑटो का सफल करायेंगे। उन्होंने अपने ऑटो के पीछे अपनी बहन की तस्वीर लगाकर यह भी कहा है कि रक्षाबंधन के दिन भी बहन को ऑटो की जरूरत हो वह उन्हें कॉल करें उनका भाई उनको उनके मंजिल तक जरुर पहुंचाएगा। 
ऑटो रिक्शा बना श्रद्धांजलि का प्रतीक
पिछले 25 वर्षों से धनराज ने अपने ऑटो रिक्शा को बहन की याद में समर्पित कर दिया.
उनके ऑटो के आगे-पीछे बेबी की तस्वीर और हाथ जोड़ते हुए पोस्टर लगा है, जो उनकी श्रद्धांजलि का प्रतीक है.।र रक्षाबंधन पर वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मुफ्त सेवा देते हैं. कोई भी बहन उन्हें कॉल करे, तो वह बिना एक भी पैसा लिए उसे सम्मानपूर्वक उसके भाई के घर तक छोड़ते हैं. उनका नंबर 9799726768 सिर्फ राखी के दिन के लिए उपलब्ध है।