Movie prime

Rajasthan: राजस्थान में घटी मार्मिक घटना, पोते पोती को डूबता देख खुद को रोक नहीं पाई दादी, नदी में लगा दी छलांग तीनों की मौत

 

Rajasthan: राजस्थान से एक मार्मिक घटना सामने आ रही है। राज्य के राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना इलाके में तालाब में डूबने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। यह पूरी घटना मंडावर ग्राम पंचायत के डाक का चौड़ा गांव का है। यहां रविवार को सुबह एक बड़ी घटना घट गई। यहां पूर्व वार्ड पंच भंवरी देवी अपने पोते और पोती के साथ बकरी चराने जंगल गई थी।

यहां भंवरी देवी के पोता पोती तालाब में नहाने लगे तभी अचानक नहाते नहाते गहराई में चले गए। दोनों बच्चे डूबने लगे जो उनकी दादी भंवरी देवी से देखा नहीं गया और 60 साल की होने के बावजूद भी उन्होंने तालाब में छलांग लगा दी।
डूबते देख दादी तालाब में कूदी
दोनों बच्चों को तैरना नही आने से पानी में डूबते देख दादी भी तालाब में कूद गई। लेकिन दादी को भी तैरना नही आता था। जिसके कारण दादी भी पानी गहरा होने के कारण पानी में डूब गई। इस दौरान तीनों तालाब में डूब गए। इसमें दो चचेरे भाई बहिन व दादी की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर देवगढ़ थाना इंचार्ज अनिल विश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
गांव के बच्चों ने तालाब में पानी की सतह पर दादी भंवरी देवी का शव पानी पर तैरता देखा। इस हादसे की सूचना गांव के बच्चों ने मंडावर प्रशासक प्यारी देवी को दी। जिस पर प्यारी देवी ने बग्गड़ पुलिस चौकी पर हादसे की सूचना दी।