Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर में 8 साल की बच्ची से बर्बरता, गुस्साए ग्रामीणों ने जाम किया सड़क
Rajasthan: राजस्थान के उदयपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. डबोक थाना क्षेत्र में एक 8 साल की बच्ची का बलात्कार हुआ है. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में तनाव बढ़ गया. पीड़िता के परिजनों और गांव वालों ने आज सुबह उदयपुर चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने कई बसों सहित अन्य वाहनों की भी तोड़फोड़ की. हालात नियंत्रण से बाहर हो चुके थे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चार थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया. इसके बाद पुलिस अधिकारी ने गांव वालों के साथ समझाइस का प्रयास किया.परंतु डबोक थाना क्षेत्र में हालत अभी भी गंभीर बने हुए हैं.
आप जानकारी के अनुसार 8 साल की बच्ची के बलात्कार की वारदात से गुस्साए लोग सोमवार सुबह भारी संख्या में डबोक पुलिस थाने पहुंचे. थाना पहुंचकर लोगों ने पुलिस अधिकारी से आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की. इसी दौरान किसी बात से नाराज होकर भीड़ भड़क गई और उन्होंने उदयपुर डबोक रोड से जा रहे वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. जिससे कुछ देर बाद रोड जाम हो गई और गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई.
माहौल की गंभीरता देख एडिशनल एसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और एसडीएम रमेश सीरवी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात को ध्यान में रखते हुए घासा,मावली और फतेहनगर पुलिस थाने से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया और घटनास्थल पर भारी पुलिस बल को तैनात किया.
डबोक थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपनी मां के साथ बाहर जाती थी. परंतु रविवार की शाम को वह शोच के लिए अकेले ही खेत पर चली गयी. FSL और डॉग स्क्वायड टीम ने घटना स्थल से सभी सबूत जुटा लिए हैं और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.