रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ पूजा के लिए फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया
रेलवे द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पूजा पर अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। इसी के तहत सबसे पहले हावड़ा-खातीपुरा-हावड़ा वीकली फेस्टिव स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) पूजा वीकली स्पेशल 28 सितंबर, 5,12,19,26 अक्टूबर, 2 नवंबर को (6 ट्रिप) हावड़ा से रविवार को रात 11 बजे रवाना होकर मंगलवार को अल सुबह 3:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा वीकली स्पेशल 30 सितंबर, 7,14,21,28 अक्टूबर, 4 नवंबर को (6 ट्रिप) खातीपुरा से मंगलवार को सुबह 7:35 बजे रवाना होकर बुधवार को शाम 4:50 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इस ट्रेन के चलने से दुर्गापुर, आसनसोल, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय, सुबेदारगंज, इटावा, आगरार्केट, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा सहित कुल 25 स्टेशनों के 50 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा। क्योंकि इस रूट पर नॉन एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है, ऐसे में रेलवे के पीसीओएम मदन देवड़ा और पीसीसीएम डॉ. सीमा शर्मा के निर्देश पर ट्रेन में सिर्फ 4 थर्ड एसी लगाए गए हैं। लेकिन स्लीपर 10 और जनरल श्रेणी के 6 कोच होंगे।
जयपुर से अगले माह में मुंबई और पुणे रूट पर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलेगी
ट्रेन ऑपरेशन एक्सपर्ट आशीष पुरोहित और रजनीश शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड से त्यौहारी सीजन या विशेष अवसर पर सबसे अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जाती है। लेकिन संसाधनों और कोच की कमी की वजह से 10 फीसदी स्पेशल ट्रेन नहीं चल पाती हैं। लेकिन इस बार जयपुर से अगले माह में मुंबई और पुणे रूट पर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इसके लिए सीपीटीएम मैत्री चारण, सीसीएम धीरूमल, डिप्टी सीएमएस अमित सुदर्शन, इंद्राज मीना द्वारा मंडलों और अन्य जोनल रेलवेज के साथ टाइमिंग और पाथ को लेकर योजना बनाई जा रही है। वहीं, सितंबर, अक्टूबर में भोपाल, बेंगलुरु, चेन्नई, पटना, गोरखपुर सहित 10 से अधिक शहरों के लिए भी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है।