Power Cut: राजस्थान में 4 घंटे रहेगा आज पावर कट, मेंटेनेंस कार्य के चलते इन क्षेत्रों में चार घंटे रहेगी बिजली गुल
Power Cut Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज पावर कट लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के अजमेर जिले में आज 25 अगस्त को मेंटेनेंस करियर के दौरान कई क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। बता दें कि प्रदेश के अजमेर जिले में बिजली व्यवस्था का जिम्मा टाटा पावर संभाल रही है। शहर में मेंटेनेंस कार्य के लिए टाटा पावर द्वारा आज सोमवार को विभिन्न क्षेत्रों में मेंटेनेंस कार्य के दौरान पावर कट का शेड्यूल जारी किया गया है। जिस कारण से कई क्षेत्रों में 4 घंटे तक बिजली गुल रहेगी।
टाटा पावर द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार शहर की दीप दर्शन कॉलोनी, मुगलों की ढाणी, धोरों का बेड़ा, एकता नगर, इस्लामनगर और पूर्वी क्षेत्र में सुबह 9:00 से 1:30 बजे तक पावर कट रहेगा। इसके अलावा मार्टिंडल ब्रिज, रेलवे कॉलोनी, पाल बिचला, शंकर बीड़ी, किशन बेकरी, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी के आस-पास के इलाके में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक 4 घंटे बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
शहर के इन क्षेत्रों में एक घंटे का रहेगा पावर कट
टाटा पावर द्वारा किए जा रहे राजस्थान प्रदेश के अजमेर शहर में मेंटेनेंस कार्य के चलते आज सोमवार को जीवत राम कॉलोनी, रेलवे मेन्स कॉलोनी, सतगुरु कॉलोनी, 8 बंगले कॉलोनी, हिलटॉप कॉलोनी, साईं बाबा कॉलोनी, संस्कार कॉलोनी, यूआईटी कॉलोनी, झूलेलाल बी एंड सी कॉलोनी, इमेजरी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में भी 1 घंटे का पावर कट रहेगा।
वहीं बाबा बादाम साहा, सोमपुर गांव, हरिगेन बागान, फकीरा मठ, सोमपुर, पंचायत गुरुकुल स्कूल, रॉयल ग्रेट, पिलिकां सोमपुर टेकरी, प्रयोगशाला कुक फार्म, शमशेर बाबा के मजार, बी ब्लॉक, चंद्रावदाई नगर, मीरा कॉलोनी, मदीना मस्जिद, केरशाना कॉलोनी, अंजलि फर्नीचर, नव दुर्गा कॉलोनी, साकेत नगर, अजय नगर, ऑल सेंट्स गर्ल्स स्कूल, मोसम विभाग, कंजर बस्ती, रामगंज थाना, गोविंद नगर, विवेकानंद कॉलोनी और कमल क्लिनिक में भी आज 1 घंटे बिजली गुल रहेगी।